Commonwealth Games 2018: Shreyasi Singh wins gold medal in Women's Double Trap | वनइंडिया हिंदी

2018-04-11 94

Shreyasi Singh bags the gold medal an enthralling shoot-off in Women's Double Trap.,,The 2014 CWG silver medallist shot a total of 96 points and was tied with Australia's Emma Cox.,,India's domination in shooting at Gold Coast 2018 Commonwealth Games continues.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में प्रतिस्पर्धाओं के आठवें दिन भारत ने दिन का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है. शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता | इसके साथ ही 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में 23 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |